कोई संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है शाहीन बाग का प्रदर्शन, इस साजिश को रोकना होगा: पीएम नरेन्द्र मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में पहली बार उतरे पीएम मोदी, सीएए पर हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और आप सरकार पर किया तेज हमला, भविष्य को आकार देने के लिए दिल्ली चुनाव को बताया अहम

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. शाहीन बाग में हो रहा प्रदर्शन महज एक संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है. इसके पीछे एक ऐसी साजिश है जो राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित करने का इरादा रखती है. क्या ऐसे लोग दिल्ली में विकास के लिए सुरक्षित वातावरण दे सकते हैं, कतई नहीं दे सकते हैं. यह कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जो दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को हुई ये चुनावी रैली पीएम मोदी की पहली रैली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सीलमपुर हो या जामिया या फिर शाहीन बाग, बीते कुछ दिनों से CAA को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं, क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग है? ये सिर्फ एक कानून का विरोध होता तो सरकार के इतने आश्वासन के बाद खत्म हो जाता. दरअसल इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है जो राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित करने का इरादा रखता है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इन प्रदर्शनों को लेकर राजनीति का खेल खेल रही हैं. संविधान और तिरंगे को आगे रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है और असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता ये सब देख रही है और समझ रही है. इस मानसिकता को यहीं रोकना जरूरी है. अगर इनकी साजिश बढ़ी तो ये और गली और सड़क रोकेंगे. हम दिल्ली को इस अराजकता में नहीं झोंक सकते. इसे रोकने काम सिर्फ दिल्ली के लोग वोट के जरिए कर सकते हैं. पीएम ने 11 फरवरी को वि.स. चुनाव के नतीजे में दिल्ली में बीजेपी सरकार का बनना तय बताया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की चुनावी फिंजा में धीरे-धीरे घुल रहा है नफरत का जहर, आने वाले भारत की नई राजनीतिक तस्वीर बनाएगा यह चुनाव

दिल्ली के विकास के लिए भाजपा सरकार बनना तय

पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी सरकार का दिल्ली में आना जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि मौजूदा केजरीवाल सरकार के रहते हर काम में रोड़ा अटकाया जाता है. प्रधानमंत्री आवासीय योजना को यहां ठीक से अब तक लागू नहीं किया गया. बिहार और पूर्वांचल से आए लोगों के साथ यहां भेदभाव किया जाता है. केजरीवाल खुद बिहारी मूल के लोगों के लिए टिप्पणी कर चुके हैं. दिल्ली के मुद्दे को हल करने के लिए आप सरकार ने कभी कुछ नहीं किया. लेकिन हम देश की दशकों पुरानी समस्या का समाधान कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि भविष्य को आकार देने के लिए 8 फरवरी की वोटिंग अहम है और दिल्ली को बदलने के लिए आप का बदलना जरूरी है.

ये लोग कोर्ट को नहीं मानते और बात करते हैं संविधान की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इशारों इशारों में नागरिकता कानून के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारा संविधान ही न्यायपालिका और अदालतों का आधार है. इसके मुताबिक ही अदालतें चलती हैं. सुप्रीम कोर्ट की भावना भी यही रही है कि विरोध-प्रदर्शन से सामान्य लोगों को दिक्कत न हो और देश की संपत्ति का नाश न हो. प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ पर सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जताई है. जिस संविधान ने न्यायपालिका को बनाया और न्यायपालिका जो कह रही है, उसे मानने को तैयार नहीं है. ये लोग कोर्ट की बात नहीं मानते और बातें करते हैं संविधान की.

यह भी पढ़ें: पायलट ने दिल्ली चुनाव प्रचार में कपिल मिश्रा पर साधा निशाना- ऐसे लोग भी चुनाव लड रहे हैं जो असंतुलित भाषा का प्रयोग करते हैं

बाटला हाउस को फर्जी एनकाउंटर बताया था विपक्ष ने

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में कभी लगातार आतंकी हमले हुआ करते थे लेकिन अब ये हमले रुक गए हैं. आतंकी हमले के गुनहगारों को दिल्ली में जब पुलिस ने बाटला हाउस एनकाउंटर में मार गिराया तो विपक्ष ने इसे फर्जी एनकाउंटर कहा. पीएम मोदी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति बदलने आए थे लेकिन अब उनका नकाब उतर चुका है. उनका असली रंग, रूप, और मकसद, उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब इसी दिल्ली में देश की सेना, हमारे वीर जवानों को कठघरे में खड़ा कर दिया गया था.

Leave a Reply