मुख्यमंत्री गहलोत का संवेदनशील फैसला, 7 जिलों के 3 हजार 704 गांव अभावग्रस्त घोषित, किसानों को राहत: राजस्थान सरकार का एक और महत्वपूर्ण फैसला, गहलोत सरकार ने अतिवृष्टि प्रभावित 7 जिलों के किसानों को दी बड़ी राहत, मानसून में अत्यधिक वर्षा से फसल खराबे की सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग ने 6 अगस्त, 2021 को राज्य के सभी जिलों में विशेष गिरदावरी करवाने के जारी किए थे निर्देश, विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट के आधार पर धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बूंदी, कोटा एवं बारां के 3704 गांवों की खरीफ फसलों में 33 प्रतिशत और इससे अधिक खराबे की मिली सूचना, इस रिपोर्ट के आधार पर बारां के 1236, बूंदी के 469, धौलपुर के 72, झालावाड़ के 1177, कोटा के 485, सवाई माधोपुर के 41 तथा टोंक के 224 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबे का किया गया है आकलन, सीएम गहलोत ने इन 3704 गांवों को अभावग्रस्त घोषित करने के साथ इनमें प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान देने की दी है मंजूरी, मानसून के दौरान हाड़ौती अंचल में हुई थी भारी बारिश, जिसके बाद बिगड़ गए थे हालात, उस समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया था हवाई दौरा और किसानों को राहत देने की रखी थी मांग

मुख्यमंत्री गहलोत का संवेदनशील फैसला(file photo)
मुख्यमंत्री गहलोत का संवेदनशील फैसला(file photo)
Google search engine