भाजपा के वरिष्ठ विधायक सतीश महाना बने 18वीं यूपी विधानसभा के अध्यक्ष, योगी-अखिलेश ने दी बधाई: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कानपुर के महारजगंज से 8वीं बार निर्वाचित हुए सतीश महाना मंगलवार को निर्विरोध चुने गए 18वीं यूपी विधानसभा के अध्यक्ष, सतीश महाना के निर्विरोध चुने जाने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने दी बधाई, सोमवार को अध्यक्ष पद महाना ने दाखिल किया था अपना नामांकन पत्र और किसी भी विपक्षी दल ने उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया, महाना के अध्यक्ष चुने जाने पर सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतीश महाना को दी बधाई, साथ ही विपक्ष को दी नसीहत, कहा- ‘जनता नकारात्मक राजनीति को नहीं करती पसंद, सत्ता और विपक्ष लोकतंत्र के दो पहिए हैं, लिहाजा लोकतंत्र की मर्यादा बचाए रखना है जरूरी, सकरात्मकता से ही विकास संभव है और जनता के विश्वास पर भी उतरना हैं खरे’

सतीश महाना बने विधानसभा अध्यक्ष
सतीश महाना बने विधानसभा अध्यक्ष

Leave a Reply