बिहार NDA गठबंधन में तकरार जारी, BJP मांगे योगी मॉडल तो बोली JDU- देश को है नीतीश मॉडल की जरुरत: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की 22वीं पहले विपक्ष ने सदन में किया कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा, विपक्ष के हंगामे के बीच बीजेपी विनय बिहारी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बिहार में लगातार बिगड़ रही है कानून व्यवस्था, अब बिहार को भी है योगी मॉडल की जरुरत, जिस तरह से यहां हो रही है नेताओं की हत्या और मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हो रही है चूक उस हिसाब से बिहार को है योगी मॉडल की सबसे ज्यादा जरुरत,’ वहीं बीजेपी विधायक के इस बयान के सामने आने के बाद JDU विधायक ने किया पलटवार, JDU विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा- ‘बिहार में नहीं है योगी मॉडल की जरुरत बल्कि पुरे देश को है नीतीश मॉडल की जरुरत

बिहार NDA गठबंधन में तकरार जारी
बिहार NDA गठबंधन में तकरार जारी
Google search engine