पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के 5 लाख से ज्यादा परिवारों का कराया ‘गृह प्रवेशम’, कांग्रेस पर साधा निशाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत ‘गृह प्रवेशम’ योजना का किया उद्घाटन, प्रधानमंत्री ने 5 लाख 21 हजार लोगों को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए दिया आवास, इस वर्चुअल कार्यक्रम में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहे मौजूद, जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- ‘हमारे देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के लिए लगाए बहुत नारे, लेकिन गरीबों को सशक्त करने के लिए नहीं किया काम, पिछली सरकारों ने जहां केवल कुछ लाख मकान बनाकर दिए थे, वहीं हमारी सरकार अब तक 2.5 करोड़ से अधिक मकान बनाकर दे चुकी है, जब इन लोगों की सरकार थी, तो इन्होंने गरीबों के राशन को लूटने के लिए कर दिए थे अपने 4 करोड़ फर्जी लोग कागजों में तैनात, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही इन फर्जी नामों को खोजना कर दिया शुरू और उन्हें हटा दिया राशन लिस्ट से’

'गृह प्रवेशम'
'गृह प्रवेशम'

Leave a Reply