कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी ने खुद को किया कांग्रेस से ‘आजाद’, पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा: देश की सबसे पुरानी पार्टी में घमासान जारी, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की खोज से पहले कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, 28 को होने वाली वर्किंग कमेटी की बैठक का भी नही किया इंतजार, हाल ही में जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा को लेकर बनाई गई प्रचार समिति के अध्यक्ष के पद से भी कुछ घण्टों में ही इस्तीफा दे दिया था आजाद ने, उसके बाद G-23 के दूसरे नेता आनंद शर्मा ने भी हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर दी गई जिम्मेदारी से झाड़ लिया था पल्ला, गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद अब G-23 के बाकी नेताओं के भी पार्टी छोड़ने की सियासी गलियारों में चल पड़ी है चर्चा