छात्रसंघ चुनाव का घमासान, राजस्थान यूनिवर्सिटी में पहले एक घण्टे में केवल चार फीसदी हुआ मतदान: राजस्थान यूनिवर्सिटी में 2 साल बाद छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग, राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के पहले 1 घंटे में महज 4 फ़ीसदी हुआ वोट कास्ट, दोपहर 1 बजे तक 37वां अध्यक्ष चुनने लिए 20 हजार 770 वोटिंग की की जा रही है उम्मीद, इसके साथ ही शोध, महारानी, महाराजा, राजस्थान और कॉमर्स जैसे संघटक कॉलेज के अध्यक्ष प्रत्याशियों का भविष्य भी एक बजे तक मतपेटियों में होगा बन्द, यूनिवर्सिटी में पिछले 10 साल से मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत के इर्द गिर्द घूमता रहा है, इस बार भी मतदान प्रतिशत गिरने के हैं आसार, क्यों की महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में जिन छात्रों के नए कार्ड बनवाए गए थे, उनमें से 35 प्रतिशत छात्र ताे कार्ड लेने ही नहीं आए हैं, जबकि मतदान आईडी कार्ड से ही हाेगा, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वोटिंग के लिए बनाए हैं कुल 91 मतदान केंद्र

img 20220826 102628
img 20220826 102628
Google search engine