अहिंसा के साधक गांधी जी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस नेता धरने के नाम पर खा रहे हैं चिकन- प्रह्लाद जोशी: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, लोकसभा एवं राज्यसभा से निलंबित हुए सांसदों के संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास दिए 50 घंटे तक धरना, विपक्ष के धरने पर बीजेपी ने साधा निशाना, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बोला विपक्ष पर हमला, कहा- ‘अहिंसा के साधक गांधी जी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस के नेता धरना के नाम पर बैठकर खा रहे हैं चिकन, जनता के मुद्दों पर चर्चा तो दूर देश की महान विभूतियों का अपमान करना कांग्रेस की बन चुकी है आदत,’ विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ बुधवार को गांधी प्रतिमा के पास आसमान के नीचे शुरू हुआ था विरोध प्रदर्शन, लेकिन बारिश के कारण धरना स्थल को करना पड़ा था स्थानांतरित, विपक्ष के निलंबित सांसदों ने धरना के लिए विरोध स्थल के रूप में संसद के प्रवेश द्वार को चुना

जोशी के निशाने पर कांग्रेस
जोशी के निशाने पर कांग्रेस

Leave a Reply