कांग्रेस नेताओं को दिल्ली HC का समन, 24 घंटे में स्मृति की बेटी पर आरोप वाले ट्वीट हटाने के दिए निर्देश: कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा की बड़ी मुश्किलें, कांग्रेस के दोनों नेताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर अवैध बार चलाने के लगाए थे आरोप, बेटी पर लगे आरोपों को लेकर ईरानी ने कोर्ट में उठाया था ये मामला, दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को नोटिस जारी कर मांगा है जवाब, इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेताओं से 24 घंटे में आपत्तिजनक ट्वीट हटाने के भी दिए हैं निर्देश, कोर्ट ने कहा- ‘अगर कांग्रेस नेता खुद ट्वीट नहीं हटाते तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उस ट्वीट को हटाएंगे, बता दें कि बेटी पर आरोप लगाए जाने के बाद स्मृति ईरानी ने जयराम रमेश और पवन खेड़ा के खिलाफ 2 करोड़ की मानहानि का दायर किया है मुकदमा, वहीं कोर्ट के नोटिस का जवाब देते हुए बोले जयराम रमेश- ‘इस मामले में हम अन्य नेताओं के साथ कोर्ट के सामने रखेंगे सारे तथ्य, स्मृति ईरानी जिस तरह से मामले को भटकाने का प्रयास कर रही हैं उसे हम चुनौती देंगे और करेंगे विफल’

कांग्रेस नेताओं को दिल्ली HC का समन
कांग्रेस नेताओं को दिल्ली HC का समन

Leave a Reply