ED की गिरफ्त में फुट फुट कर रोने लगी अर्पिता हुई बेहोश, मुखर्जी की चार लग्जरी कारें गायब, मचा बवाल: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, SSC घोटाले को लेकर लगातार हो रहे हैं नए नए खुलासे, इस घोटाले के मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की शुक्रवार को अचानक हो गई तबियत ख़राब, ED के अधिकारी जब अर्पिता को मेडिकल के लिए ले जा रहे थे तो अर्पिता गाड़ी में ही फुट फुट कर रोने लगी, जैसे ही गाड़ी से अस्पताल के अंदर ले जाया गया तो अर्पिता अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी जमीन पर, फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में अर्पिता मुखर्जी का किया जा रहा है चेकअप, बता दें पिछले 5 दिन में ED को अर्पिता के अलग अलग घरों से छापेमारी में अब तक 49 करोड़ रुपये कर चुकी है बरामद, इससे पहले, अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी आवास से गिरफ्तारी के बाद से चार लग्जरी कारें हो चुकी हैं गायब, इनमें से 2 कारें पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के नाम हैं, अब तक ऑडी A4, होंडा सिटी, होंडा सीआरवी और मर्सिडीज बेंज हो चुकी है गायब, फिलहाल ED इसकी हर जंगल से कर रही है जांच
RELATED ARTICLES