Politalks.News/MaharashtraPolitics. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे बनाम उद्धव ठाकरे के बीच जारी घमासान का बड़ा नजारा अब सूबे के तीन जिलों में हो रही यात्राओं में देखने को मिल सकता है. बता दें, उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे नाशिक, अहमदनगर, औरंगाबाद समेत कुछ जिलों के दौरे पर हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इन्हीं जिलों में बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे हैं. सीएम शिंदे का तीन दिवसीय अभियान शुक्रवार यानी आज से शुरू हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा कि शिवसेना से फिर एक मुख्यमंत्री होगा. पार्टी अपने मिशन पर जुटी हुई है. ठाकरे ने कहा कि मैंने ‘विश्वासघात करने वालों’ से आखिरी क्षण तक पूछा था कि क्या वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और अगर वे स्पष्ट रूप से बात करते, तो चीजों को हल किया जा सकता था, लेकिन विश्वासघात करने वालों में पर्याप्त साहस नहीं था.’
दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र के सम्पादक और शिवसेना सांसद संजय राउत को दिए अपने इंटरव्यू के दूसरे भाग में उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों पर विश्वासघात का आरोप लगाया है. ठाकरे ने कहा कि ‘मुझसे लगातार कहा जा रहा था कि ‘कांग्रेस हमारे साथ विश्वासघात करेगी और शरद पवार पर बिल्कुल भी भरोसा मत करो, वह तुम्हें नीचे गिरा देंगे.’ यही नहीं ठाकरे ने बताया कि मुझे अजीत पवार के बारे में ये ही बातें बोली गईं, लेकिन अंत में मेरे अपनों ने ही मुझे धोखा दिया. यहां तक कि आखिरी मिनट तक मैंने पूछा था कि क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? अगर हां, तो हम बात कर सकते हैं. मैं कांग्रेस-एनसीपी को बताऊंगा और अगर आप बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं, तो हम बीजेपी से भी बात कर सकते हैं. सारी बात साफ थीं, लेकिन उन विश्वासघात करने वाले लोगों में हिम्मत नहीं थी.’
वहीं सत्ता गंवाने के बाद पार्टी और MBC बचाने की जुगत में लगे ठाकरे परिवार के चिराग आदित्य ठाकरे इन दिनों महाराष्ट्र में ‘शिव संवाद यात्रा’ के जरिए बागियों पर निशाना पर निशाना साधने में जुटे हैं. आदित्य की संवाद यात्रा का पहला चरण भिवंडी से शुरू हुआ था और शिर्डी में खत्म हुआ. इनमें नाशिक, औरंगाबाद और अहमदनगर जिले भी शामिल हैं. इसके बाद आदित्य ठाकरे का अगला दौरा सावंतवाड़ी और कोल्हापुर में 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. खास बात है कि ठाकरे ने यात्रा के दौरान बागी विधायकों की आलोचना की थी. इसी बीच अब ठाकरे की यात्रा का प्रभाव खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इन्ही जिलों में बागी विधायकों के क्षेत्र में बैठकें करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मैंने सोनिया जी को सौंप दिया था इस्तीफा, लेकिन उन्होंने कहा अभी तो आपको बहुत कुछ करना है- पायलट का खुलासा
शुक्रवार, 29 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिंदे नाशिक जिले के मालेगांव में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. वहीं, इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी. दरअसल, मालेगांव बागी विधायक दादाजी भुसे का क्षेत्र है. यहां सीएम दोपहर में एक बैठक करेंगे और विधायक सुहास कांदे से मिलेंगे. इसके बाद शिंदे औरंगाबाद जिले में सीएम वैजापुर में बैठक करेंगे और यहां मंडल कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री शिंदे कई विकास कार्यों की शुरुआत करने के लिए अब्दुल सत्तार के क्षेत्र सिल्लोद जाएंगे और यहां वह एक जनसभा में भी शामिल होंगे. इसके बाद वह औरंगाबाद मध्य के विधायक प्रदीप जयसवाल, औरंगाबाद पश्चिम विधायक संजय शिरसात और संदीपन भुमरे के दफ्तर पहुंचेंगे और भारतीय जनता पार्टी के विधायक अतुल सावे से मिलकर मुंबई के लिए निकलेंगे.