चौधरी के बयान पर अधीर हुई BJP, तो गुस्से में नजर आईं सोनिया ने स्मृति से कहा- डोंट टॉक टू मी, जानें क्यों

संसद के मानसून सत्र में पहली बार सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई हुई स्थगित, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को लेकर दिया विवादित बयान तो बीजेपी हुई आग बबूला, पुरे देश में कांग्रेस नेता के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, लोकसभा में स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी सहित चौधरी पर साधा निशाना, तो सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद सोनिया स्मृति हुए आमने सामने, कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर लगाया सोनिया गांधी से दुर्व्यवहार का आरोप

चौधरी के बयान पर सियासत घमासान
चौधरी के बयान पर सियासत घमासान

Politalks.News/Delhi. देश के सर्वोच्च पद पर आसीन महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के मुंह से निकले विवादित शब्द को लेकर देश की सियासत गरमा गई है. सत्ताधारी दल बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोल दिया है. देश भर में बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता कांग्रेस सांसद चौधरी के बयान पर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवा रहे हैं. यही नहीं जहां रोजाना विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित की जा रही थी आज संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष के जबरदस्त हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. गुरूवार को लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया. यहीं नहीं लोकसभा में स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच करीब 2 से 3 मिनट तक जमकर बहसबाजी भी हुई. जिसके बाद सोनिया गांधी का रौद्र रूप भी मीडिया के सामने आया. तो वहीं बढ़ते हंगामे को देखते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ‘अगर जरुरत पड़ी तो मैं खुद राष्ट्रपति से मिलकर अपने बयान के लिए माफ़ी मांगूगा. यह बयान मैंने जानबूझकर नहीं दिया गलती से निकल गया.’

दरअसल, बीते रोज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित बयान दे दिया था. अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि, ‘हम धरना देंगे, मार्च करेंगे. अभी बहुत कुछ करना बाकी है. राष्ट्रपति भवन आज भी जाने की कोशिश करेंगे. हिंदुस्तान की राष्ट्रपत्नी जी सबके लिए हैं, हमारे लिए क्यों नहीं?’ अधीर रंजन चौधरी के इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफ़ी भी मांग ली है और साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘कल गलती से राष्ट्रपति की जगह मेरे मुंह से ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द निकल गया, लेकिन बीजेपी इसे तिल का ताड़ बनाने की कोशिश में जुटी है. मुझसे सिर्फ एक चूक हुई है, जिसके लिए मैं माफ़ी भी मांगता हूँ और अगर जरुरत पड़ी तो मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफ़ी मागूंगा. लेकिन में इन पाखंडियों से नहीं मागूंगा माफ़ी अगर इसके लिए मुझे फांसी पर लटकाना है तो लटका दो.’

यह भी पढ़े: संसद में रोका तो राहुल ने सोशल मीडिया को बनाया हथियार, PM मोदी को बताया ‘राजा’, पूछे 10 सवाल

सूत्रों का कहना है कि अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति से मिलने का समय भी मांगा है. वहीं अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान को लेकर भाजपा ने लोकसभा एवं राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. यह पहला मौका था जब सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा. यही नहीं भाजपा की महिला सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में सदन के बाहर एवं अंदर जोरदार हंगामा किया. लोकसभा की कार्रवाई शुरू हुई तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि, ‘एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू जी के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनते ही कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें कठपुतली, अशुभ और अमंगल का प्रतीक कहा और कल कांग्रेस के नेता सदन ने उन्हें राष्ट्रपत्नी कहा. सोनिया गांधी और कांग्रेस के नेताओं को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.’

स्मृति ईरानी ने कहा कि, ‘कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया. यह जानते हुए भी कि यह संबोधन देश के हर मूल्य एवं संस्कृति के खिलाफ है. यह जानते हुए भी कि यह संबोधन सर्वोच्च संवैधानिक गरिमा को ठेस पहुंचाता है, तब भी कांग्रेस के नेता ने यह घृणित काम किया. कांग्रेस पार्टी आदिवासी विरोधी है. कांग्रेस गरीब एवं महिला विरोधी है. गरीब एवं आदिवासी परिवार से देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर आसीन होने वाली महिला का अपमान कांग्रेस पार्टी ने किया है. सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने संस्कार विहीन और संविधान को चोट पहुंचाने वाला काम किया है.’ इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: माफिया संचालित बेईमान और भ्रष्ट गहलोत सरकार को बाय बाय करने को जनता बैठी है तैयार- तरुण चुघ

वहीं राज्यसभा में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ‘भारत के राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहना जुबान से फिसलना नहीं था. यह एक आदिवासी पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्ति के खिलाफ एक जानबूझकर किया गया सेक्सिस्ट अपमान था. इसलिए, सोनिया गांधी को अपनी पार्टी के नेता द्वारा की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.’ इसके बाद संसद के दोनों सदनों में सत्ता दल ने जोरदार हंगामा किया और सदन की कार्रवाई को सथगित करना पड़ा. सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. दरअसल, सोनिया गांधी इस पुरे मामले में उनका नाम उछाले जाने से काफी नाराज थी. सांसद रमा देवी ने जब अधीर रंजन के बयान के बारे में बात करने पहुंची तो सोनिया ने कहा- अधीर रंजन ने माफी मांग ली है.’

इसके बाद सोनिया गांधी ने रमा देवी से पुछा कि इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया गया? इस पर वहां मौजूद स्मृति ईरानी ने कहा- मैडम में आपकी मदद कर सकती हूं, तो सोनिया ने पलट कर कहा- डोंट टॉक टू मी. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सोनिया गांधी काफी गुस्से में थी. वहीं सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें भी सोनिया गांधी का रौद्र रूप देखा जा सकता है. सोनिया गांधी से जब वहां मौजूद पत्रकारों ने सवाल पुछा कि क्या अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांग ली है तो सोनिया ने पलटते हुए गुस्से में कहा कि वो पहले ही माफ़ी मांग चुके हैं.’ सूत्रों का कहना है संसद परिसर में स्मृति ईरानी के साथ साथ अन्य बीजेपी सांसदों ने सोनिया गांधी के साथ दुर्व्यवहार भी किया.

Leave a Reply