माफिया संचालित बेईमान और भ्रष्ट गहलोत सरकार को बाय बाय करने को जनता बैठी है तैयार- तरुण चुघ

दो दिवसीय जयपुर दौरे पर रहे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने साधा प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना, कहा- बृज का वो पहाड़ी क्षेत्र जिस पर भगवान श्रीकृष्ण जी के चरण पडे, वो धरती आज साधुओं के खून से है लाल क्योंकि राजस्थान की गूंगी-बहरी अशोक गहलोत की सरकार चल रही है माफिया के हाथ, 43 महीने की कांग्रेस सरकार का यदि लेखा-जोखा निकाला जाए, तो पेपर लीक में राजस्थान सरकार है नंबर 1, कहां है कांग्रेस का मैनिफेस्टो, राहुल, प्रियंका, सोनिया, जानना चाहती है राजस्थान की जनता

तरुण चुघ के निशाने पर गहलोत सरकार
तरुण चुघ के निशाने पर गहलोत सरकार

Politalks.News/Rajasthan. अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. 26 जुलाई को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया था. तो वहीं आज बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां और प्रदेश संगठन महामत्री चन्द्रशेखर ने भाजपा जयपुर शहर जिला कार्यसमिति और प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक एवं सह-संयोजकों की बैठकें ली. जिसमें संगठनात्मक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों एवं राज्य के जनहित के मुददों पर चर्चा की गई. इससे पहले तरूण चुघ ने जयपुर में आदर्श नगर स्थित पीएचसी पर बूथ टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर डॉक्टर्स एवं नर्सेज का धन्यवाद जताया और इसी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोगों को संदेश दिया. वहीं पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए तरुण चुघ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जोरदार निशाना साधा.

अपने दो दिवसीय जयपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. तरुण चुघ ने कहा कि, ‘वीरों, शौर्य और तपस्वियों की भूमि राजस्थान की जनता को अभिनंदन करता हूं. राजस्थान के दो दिन के प्रवास पर जनता व अलग-अलग कार्यकर्ताओं से मिलना हुआ है. कांग्रेस के शासन में राजस्थान को नजर लग चुकी है. आज राजस्थान के अन्दर माफिया बढ चुका है, आप जिस ओर भी जाएं आपको दिखेगा खनन, नकल, शराब, बजरी, तबादला, ट्रसंसपोर्ट माफिया. माफिया संचालित अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार एक बेईमान सरकार है, बेशर्म सरकार है. ये मैं और भाजपा ही नहीं कह रहे बल्कि कांग्रेस सरकार के अन्दर उनके विधायक व पूर्व मंत्री भरत सिंह ने खनन के मामले में राज्य सरकार पर आरोप लगाए. लगातार उनके मंत्री चाहे वो राजेन्द्र गुढ़ा हो और कई विधायक, चाहे सचिन पायलट हों, सार्वजनिक मंचों पर आकर अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के कठघरे में खड़ा करते हैं.’

यह भी पढ़े: कावड़ियों पर बरसाए जा रहे हैं फूल और हम खुली जगह पर जरा पढ़ लें नमाज तो हो जाता है बवाल- ओवैसी

राजस्थान में जारी अवैध खनन का जिक्र करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि, ‘पिछले कुछ दिनों की घटनाओं से स्पष्ट हुआ है कि राजस्थान में जैसे सरकार ही नहीं है. लगातार बार-बार आवाज उठाने के बाद भी खनन माफिया के साथ ये सरकार खनन को रोकने के बजाए उसको संरक्षण दिया जा रहा है और जिस तरह बृज क्षेत्र के साधुओं ने विरोध किया. उस विरोध के बावजूद सरकार के सिर पर जूं नही रेंगी और साधु विजयदास जी की मौत, उनका आत्मदाह, साधुओं का आंदोलन ये स्पष्ट हो चुका है किस तरह से माफिया इस सरकार को कंट्रोल कर रहा है. जिस जगह भगवान श्रीकृष्ण जी ने लीलाएं की आज वो धरती साधुओं के खून से लाल हुई है, क्योंकि राजस्थान की गूंगी-बहरी, नासमझ अशोक गहलोत की सरकार, माफिया के हाथ में चल रही है. बृजकोशी की आदिबदरी को पाताल बना दिया है.

वहीं उदयपुर में हुए टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि, ‘उदयपुर में दर्जी की नृशंस हत्या होती है, उपद्रवी आते हैं दुकान के अन्दर और हत्या कर देते हैं. राजस्थान में खुलेआम नरसंहार हो रहे हैं, राज्य सरकार पूरी तरह चरमरा चुकी है, और यह सरकार केवल अपराधियों को शरण देने में लगी है. 43 महीने की सरकार का यदि लेखा-जोखा निकाला जाए, तो पेपर लीक में राजस्थान सरकार नंबर 1 पर है, परीक्षाएं रद्द राजस्थान में हो रही हैं, देश के अंदर बेरोजगारी सबसे ज्यादा राजस्थान के अंदर. राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी को लेकर कहा था कि हम बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन 27 लाख बेरोजगारों में से केवल 53 हजार बेरोजगारों को भत्ता देकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा हैं. मैं आपके माध्यम से अशोक गहलोत सरकार को याद दिलाना चाहता हूं, कि उनका काउंट डाउन स्टार्ट हो चुका है, राजस्थान की जनता पुकार कर कह रही है कि हमें कांग्रेस सरकार से छुटकारा चाहिए.’

यह भी पढ़े: पुरे देश में ED का आतंक, जिसके पास है CBI से ज्यादा पॉवर- कांग्रेसी दिग्गजों ने केंद्र को लिया आड़े हाथ

किसान कर्जमाफी का जिक्र करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि, ‘जोधपुर की सभा में आप के सबसे बड़े नेता आपकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के तथाकथित उम्मीदवार राहुल गांधी ने किसान कर्जा माफी करने का वादा किया था. उन्होंने 10 दिन का वादा किया था, 10 दिन की बजाय आज 14 सौ दिन बीत चुके हैं. कहां हैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि वह लोग कहां पर हैं. कांग्रेस सरकार हर फ्रंट पर फेल है. कांग्रेस की गहलोत सरकार के राज में महिला दुष्कर्म में राजस्थान नंबर 1 पर है. यह मीरा की धरती यह वीरों की धरती आज आपके कुप्रबंधन के कारण महिला अत्याचार के मामले में नंबर दो पर, दलितों के ऊपर अत्याचार के मामलों में नंबर 3 पर है, साइबर क्राइम में राजस्थान नंबर एक पर पहुंच चुका है.

तरुण चुघ ने कहा कि, ‘यह शर्म की बात है कि राजस्थान की धरती पर कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी से लड़ने के लिए बड़े-बड़े वादे किए गए थे, आज लगभग 30 लाख बेरोजगार नौजवान इंतजार कर रहा है कि कब वादा पूरा हो. बेरोजगार निराश, हताश है, आत्महत्याएं हो रही हैं, बिजली का संकट है, पेट्रोल डीजल के ऊपर आप पैसा कम करने को तैयार नहीं है, जबकि हरियाणा, त्रिपुरा, गुजरात, मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों में कम कीमत पर मिल रहा है लेकिन राज्य सरकार वैट कम नहीं कर रही है. जेब काटने वाला कोई और नहीं खुद यहां की कांग्रेस सरकार है.

चुघ ने आगे कहा कि मैं आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत जी को याद दिलाना चाहता हूं, कि जो वादे उन्होंने किए थे वह वादे पूरे करने का समय आ चुका है, आपकी सरकार का जाने का समय आ चुका है. राजस्थान की जनता तैयार बैठी है सरकार बदलने के लिए, राजस्थान की जनता गहलोत को 2023 में बाय-बाय कहने को तैयार है. राजस्थान की जनता छुटकारा चाहती है ऐसी निकम्मी सरकार से और 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं मजबुत नेतृत्व में भाजपा प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

Leave a Reply