देशभर में धीमी पड़ी कोरोना की दुसरी लहर, लेकिन मौतों के आंकड़े हैं अभी भी चिंता का विषय: देशभर में कोरोना के नए मामलों में आ रही है लगातार कमी, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 1.65 लाख नए मामले किए गए दर्ज, लेकिन अस्पतालों में आ रहे ज्यादातर अति गम्भीर मामलों ने बढ़ाई चिंता, जो देशभर में बढ़ा रहे मौतों के आंकड़े, पिछले 24 घन्टें में कोरोना से देशभर में 3460 लोगों की गई जान, तो वहीं 2 लाख 76 हजार 309 मरीज हुए रिकवर, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के 21 लाख 14 हजार 508 ऐक्टिव केस हैं मौजूद, देश में कोरोना से अब तक कुल 3,25,972 मरीज तोड़ चुके हैं दम

images (3)
images (3)
Google search engine