सपा-आरएलडी गठबंधन की दूसरी लिस्ट जारी, कुछ घण्टे पहले पार्टी में शामिल हुए गौड़ को बरौली से मिला टिकट: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्‍ट की जारी, सात लोगों के नाम वाली इस लिस्ट शामिल सब आरएलडी के ही हैं प्रत्‍याशी, वहीं अलीगढ़ के पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ को बरौली विधानसभा से मैदान में उतारा आरएलडी ने, जो कि कुछ घंटे पहले ही पार्टी में हुए हैं शामिल, इसके अलावा अलीगढ़ की ही इगलास सीट से आरएलडी ने बीरपाल सिंह दिवाकर को दिया टिकट, तो वहीं थानाभवन से अशरफ अली, बुढ़ाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चौहान, मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुन्‍नी, शिकारपुर से किरन पाल सिंह को उतारा मैदान में, इससे पहले 13 जनवरी को सपा और आरएलडी ने 29 प्रत्‍याशियों की पहली सूची का किया था ऐलान, जिसमें से सपा को 10 तो राष्ट्रीय लोकदल को मिली थीं 19 सीटें, जबकि आज जारी हुई दूसरी लिस्‍ट में सपा को नहीं मिली है कोई सीट

jayant akhilesh
jayant akhilesh

Leave a Reply