पायलट के टोंक दौरे का दूसरा दिन, सर्किट हाउस में की जनसुनवाई, अग्निशमन केंद्र में बाटेंगे पट्टे : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट है दो दिवसीय टोंक दौरे पर, टोंक दौरे के दूसरे दिन पायलट ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई, जनसुनवाई के दौरान सर्किट हाउस में लगे पायलट जिंदाबाद के नारे, इसके बाद पायलट प्रशासन गांवो/शहरों के संग अभियान के तहत अग्निशमन केंद्र में टोंक वासियों को करेंगे पट्टे वितरित, इससे पहले 11 अक्टूबर को टोंक के अरनियामल व मेहंदवास में सचिन पायलट ने सभा को किया संबोधित एवं ग्रामीणों को किये पट्टे वितरित, साथ ही जयपुर से टोंक जाते वक़्त पायलट का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

पायलट के टोंक दौरे का दूसरा दिन
पायलट के टोंक दौरे का दूसरा दिन

Leave a Reply