उत्तराखंड में आप को दूसरा झटका, सीएम उम्मीदवार के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष दीपक बाली बीजेपी में हुए शामिल: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक महीने से भी कम समय में एक बार फिर लगा तगड़ा झटका, उत्तराखंड में आप के प्रदेश अध्यक्ष रहे दीपक बाली आज भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल, प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए बाली, सोमवार रात अचानक अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था बाली ने, हाल ही में कर्नल अजय कोठियाल के इस्तीफा देने के बाद 29 अप्रैल 2022 को प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली थी बाली ने, कहा- पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में वह असहज महसूस कर रहे थे और इसी के चलते वह छोड़ रहे हैं पद, वहीं इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने किया ट्वीट- उत्तराखंड में ‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली का भाजपा में शामिल होना नहीं है हैरानीजनक, पब्लिक सब समझती है, भाजपा की बी टीम का विधानसभा चुनावों का काम खत्म, जनता को गुमराह करना और फिर भाजपा में शामिल होना है इनका पुराना पैंतरा