BJP-RSS ने खुलेआम मचा रखी है लूट, जो जहां बैठा है, वहां लूट रहा है, उधर नहीं है ED का ध्यान- गहलोत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैं ये कहना चाहूंगा कि, आपको भगवान ने मौका दिया है प्रधानमंत्री बनने का, आपकी ड्यूटी है, आप देश के पीएम हैं, देश की जनता के साथ CBI, ED, इनकम टैक्स से इस तरह का व्यवहार मत करवाओ, वरना देश आपको भी नहीं बख्शेगा- सीएम गहलोत

‘...वरना देश आपको भी नहीं बख्शेगा’
‘...वरना देश आपको भी नहीं बख्शेगा’

Politalks.News/AshokGehlot/Delhi. एक तरफ जहां लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ जारी है, तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है. दूसरे दिन की पूछताछ के लिए ED दफ्तर जाने से पहले आज सुबह राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंच कार्यकर्ताओं एवं दिग्गज नेताओं से मुलाकात की. वहीं अलसुबह पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और RSS पर जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘दिल्ली में चाहे RSS के हों या BJP के हों, सब ने खुलेआम लूट मचा रखी है. जो जहां बैठा है, वहां लूट रहा है लेकिन उनकी तरफ ED, CBI का ध्यान नहीं जाता.’

आपको बता दें, लगातार दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ जारी है. पहले दौर की पूछताछ के तहत राहुल गांधी से लंच से पहले करीब 4.30 घंटे तक पूछताछ हुई. लंच के दौरान राहुल गांधी अपने आवास पहुंचे और कुछ समय बाद पुनः ED के दफ्तर पहुंच गए हैं. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव एवं उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रही. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला सहित कई दिग्गज नेता दिल्ली में मौजूद हैं और राहुल को मिले ED के सामान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. कल की तर्ज पर आज भी कई कांग्रेसी नेताओं को आज भी हिरासत में ले लिया. वहीं AICC दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति चुनाव से पहले एमपी में शिवराज का खेला, सपा, बसपा और निर्दलीय विधायक हुए BJP में शामिल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘सबसे पहले तो ईडी को ये बताना चाहिए कि वो किसके दबाव में काम कर रही है? 2015 के अंदर ईडी के जो जॉइंट डायरेक्टर थे या जो आईओ थे, उन्होंने सोनिया जी के बारे में, राहुल जी के बारे में केस क्लोज कर दिया था. लेकिन उसके बाद में क्या कारण रहे होंगे कि केस को पुनः खोल दिया गया. आज पुरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहुत आक्रोश है. देशभर के लोगों में आक्रोश है क्योंकि कानून का राज सब चाहते हैं, कानून सबके लिए बराबर है. लेकिन कुछ लोगों को टारगेट बनाकर काम किया जा रहा है. आज पूरे देश के अंदर 8 साल से यही तमाशा हो रहा है ईडी का, इनकम टैक्स का, सीबीआई का, वो तमाशा बर्दाश्त करते-करते लोग दुःखी हो गए हैं.’

बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘मुझे जो जानकारी मिली है और मैं जो उद्योगपतियों से, व्यापारियों से सुनता हूं, आप कल्पना नहीं कर सकते इतना बड़ा करप्शन हो रहा है. लेकिन उसकी तरफ ED का ध्यान नहीं जाता. इनके खुद के इतने लोग हैं, चाहे RSS के हों या BJP के हों, सब ने लूट मचा रखी है और खुलेआम लूट मचा रखी है. जो जहां बैठा है, वहां लूट रहा है. लेकिन उनकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जाता.’ प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘राहुल गांधी से रात को 12 बजे तक पूछताछ हो रही है. अरे भाई ऐसा कौनसा गुनाह कर दिया या कौनसी अरबों-खरबों की मनी लॉन्ड्रिंग हो गई? जहां अरबों-खरबों की मनी लॉन्ड्रिंग होती है, वहां तो आप पूछते नहीं हैं.’

यह भी पढ़े: रामपुर की जनता से बोले आजम- मेरे मुंह पर कालिख मत पुतवा देना, कहीं ऐसा न हो यह सदमा मेरे लिए…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी जी से मैं ये कहना चाहूंगा कि, आपको भगवान ने मौका दिया है प्रधानमंत्री बनने का, आपकी ड्यूटी है, आप देश के पीएम हैं, देश की जनता के साथ CBI, ED, इनकम टैक्स से इस तरह का व्यवहार मत करवाओ, वरना देश आपको भी नहीं बख्शेगा.’ सीएम गहलोत ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी ने अब तक जो सवाल उठाए हैं, केंद्र सरकार ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है. चीन ने हमारे बॉर्डर पर कब्जा कर लिया. दुनिया के देश जानते हैं कि हमारे बॉर्डर पर कब्जा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार ने कभी इस पर जवाब नहीं दिया. आज ये हर मामले में ED को आगे कर रहे हैं.’

वहीं नैशनल हेराल्ड केस से जुड़े सवाल ‘बीजेपी ये कह रही है कि ठीक है, आपकी एक संस्था थी जो कमजोर हो गई थी, जैसा आपने कहा कि वहां एम्प्लॉई को देने के लिए भी पैसे नहीं थे, लेकिन उसके बदले गांधी परिवार ने यंग इंडिया कंपनी के द्वारा उसका शेयर ले लिया, आप कर्जा चुकाने के बदले मालिक नहीं बन सकते? पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘वो मालिक तो तब बनता है जब उसमें प्रॉफिट आता है, शेयर बदलते रहते हैं, डायरेक्टर बदलते रहते हैं हिंदुस्तानभर की कंपनियों में, लाखों कंपनियां हिंदुस्तानभर के अंदर हैं, एक-एक इंडस्ट्रियलिस्ट के पास में कहीं 50, कहीं 80, कहीं 100-120 कंपनियां हैं, वो शेयर बदलते रहते हैं.

सीएम गहलोत ने कहा, ‘जो एनजीओ का काम करने वाली कंपनियां हैं उनका विशेष दर्जा है, ये एनजीओ के रूप में काम करेगी, सोसायटी के लिए काम करेगी, लाभांश नहीं कमाएगी, उसमें ये एजेंसियां आ रही हैं, उनके अंदर आप कैसे मनी लॉन्ड्रिंग की बात कर सकते हो?’ सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘मैं कहना चाहूंगा कि देशवासियों को समझ जाना चाहिए, देश में लोकतंत्र खतरे में है, देश में भट्टा बैठ गया है संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लोग चिंतित हैं, बोल नहीं पा रहे हैं, तो डेमोक्रेसी कहां रही है? ये चिंता का विषय होना चाहिए.’

Leave a Reply