सीटें कोई सत्यनारायण का प्रसाद नही जो बांट दें- विधान परिषद चुनाव को लेकर RJD की कांग्रेस को दो टूक: बिहार विधानपरिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन में मचा घमासान, आरजेडी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी हुई धारदार, कांग्रेस अपने लिए 7 सीटों की मांग पर है अड़ी, वहीं आरजेडी ने एक बार फिर से कांग्रेस को आइना दिखाने का बना लिया है मन, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने द टूक शब्दों में कांग्रेस को दिया जवाब, कहा- ‘विधानपरिषद की सीटें कोई सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं कि जो जितना मांगे उतना दे दिया जाएगा,’ मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा- ‘कांग्रेस सिर्फ 7 सीटों पर ही है क्यों अटकी हुई? सिर्फ 7 सीट लेने से ही नहीं मिल जाएगी जीत, इसके लिए 7 मजबूत उमीदवार भी चाहिए होंगे, कांग्रेस पहले अपना उम्मीदवार तो तलाश ले उसके बाद सीट मांगने का करे काम, कांग्रेस जितनी मेहनत सीट मांगने पर कर रही है, उतनी मेहनत जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में करती तो सुधर जाती स्थिति,’ वहीं कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा- कांग्रेस को 7 सीट देने की बात खुद कही थी लालू प्रसाद यादव ने, इस बार 7 से कम सीटें लेने पर नहीं है कांग्रेस तैयार, यदि राजद सीटें नहीं देता है तो पार्टी खुद अन्य जगहों पर उम्मीदवार उतारने को रहेगी तैयार

rjd and congress 1544615875
rjd and congress 1544615875

Leave a Reply