कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार मिले 2.45 लाख नए केस, दिल्ली में हर 100 जांच पर 26 पॉजिटिव: देश में बुधवार का दिन कोरोना वायरस के लिहाज से रहा बेहद भयावह, बुधवार को मिले 2 लाख 45 हजार 525 नए कोरोना संक्रमित, 84,479 लोग ठीक भी हुए, कोरोना से 379 लोगों की हुई मौत, इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 61 हजार 721 की दर्ज की गई बढ़ोतरी, फिलहाल देश में हैं 11.10 लाख एक्टिव, तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 11 लाख के पार हैं पहुंचा, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर हो गई 26.22%, जो कि पिछले 7 महीने में है सबसे ज्यादा, हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में अब तक ओमिक्रॉन के 5,488 मामलों की हुई पुष्टि

कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार मिले 2.45 लाख नए केस,
कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार मिले 2.45 लाख नए केस,

Leave a Reply