सचिन पायलट के अनशन पर पूनियां का तंज, कहा- किस्सा कुर्सी का लेकिन…

poonia on pilot
poonia on pilot

जयपुर के शहीद स्मारक पर जारी सचिन पायलट के अनशन पर सतीश पूनियां ने दिया बयान, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट शहीद स्मारक पर बैठें है अनशन पर, शाम 4 बजे तक जारी रहेगा पायलट का अनशन, वहीं अब सचिन पायलट के अनशन पर भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस और पायलट पर बोला हमला, पूनियां ने ट्ववीट कर तंज कसते हुए कहा- किस्सा कुर्सी का लेकिन जनता को क्या मिला? बदहाल कानून व्यवस्था-रोते किसान-हैरान जवान -त्रस्त अवाम -रोती अबला, जनता कांग्रेस को नहीं करेगी कभी माफ, बता दें पायलट के अनशन में प्रदेश के कोने कोने से आए हुए समर्थक पायलट के समर्थन में कर रहे है जमकर नारेबाजी

Leave a Reply