beniwal on pilot
beniwal on pilot

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट शहीद स्मारक पर बैठें अनशन पर, शहीद स्मारक पर 11 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा पायलट का मोन अनशन, वहीं अब सचिन पायलट के धरने पर RLP सुप्रीमों और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, सांसद बेनीवाल ने पायलट के अनशन पर कहा- पायलट को समय रहते समझ जाना चाहिए कहीं ऐसा न हो कि महीने – दो महीने करते रहें इन्तज़ार, और लोग भूल जाएं कि पायलट कोई थे, पायलट को समय पर कदम उठाकर छोड़नी चाहिए कांग्रेस, और राजस्थान की जनता का टटोलना चाहिए मानस, अनशन के साथ ही कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करें पायलट, बेनीवाल ने कहा- पायलट बार-बार कांग्रेसी होने और कांग्रेसी रहने की करते हैं बात, लेकिन कांग्रेस में पायलट को पूछ कौन रहा है? ऐसे में कहां से रहोगे कांग्रेसी? प्रभारी को कागज़ का नहीं पता, दिल्ली वालों का भी इनकार, वसुंधरा- गहलोत के गठबंधन की जांच कौन कराएगा? ये दोनों तो जांच कराएंगे नहीं, आगे बेनीवाल ने पायलट को लेकर कहा- मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस निकालेगी पायलट को, बल्कि पायलट को कांग्रेस-बीजेपी को भगाने का अभियान छेड़ना चाहिए, हम साथ आ जाएंगे तो प्रदेश में पिक्चर हो जाएगी सेट

Leave a Reply