‘सतीश पूनियां, राजेन्द्र राठौड़ सहित पायलट गुट के बागी विधायकों के दिल्ली में होने की सूचना’ – राजस्थान की बड़ी सियासी खबर: जानकार सूत्रों के हवाले से आ रही बड़ी खबर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे दिल्ली, वहीं पायलट खेमें के सभी बागी विधायकों को भी मानेसर से दिल्ली शिफ्ट किए जाने की मिल रही सूचना, बसंत कुंज इलाके में कहीं ठहराए जाने की आ रही खबर, वहीं सूत्रों की मानें तो सभी बागी विधायकों को बांट दिया गया है अलग अलग खेमे में, और ठहराया गया है सभी गुटों को अलग-अलग होटल्स और फार्म हाऊस में, वहीं नागौर सांसद व रालोपा मुखिया हनुमान बेनीवाल के भी दिल्ली में ही होने की बात भी आ रही सामने

Img 20200718 Wa0151
Img 20200718 Wa0151

Leave a Reply