सीएम गहलोत पर किए राठौड़ के वार पर संयम लोढा का पलटवार- कभी पीएम मोदी से भी करें सवाल: युवाओं को फ्री वैक्सीन को लेकर सीएम गहलोत के बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया वार, राठौड़ के बयान पर कट्टर गहलोत समर्थक विधायक संयम लोढ़ा ने किया पलटवार, ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री जी से तो सवाल पूछ सकते हैं लेकिन कभी राजस्थान के 25 सांसद को लेकर पीएम मोदी से भी करें सवाल, देश की 6 करोड़ वैक्सीन दूसरे देशों को क्यों भेजी? इसके साथ ही लोढ़ा ने पूछा सवाल- राज्यों को केन्द्र की तरह 150 रूपए में वैक्सीन क्यों नहीं? इससे पहले बुधवार को राजेन्द्र राठौड़ ने सीएम गहलोत को ट्वीट कर लिखा- केन्द्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने की बजाय पात्रधारी सभी लोगों को वैक्सीन लगे इस पर गंभीरता से करें विचार, यूपी, एमपी व छत्तीसगढ़ की सरकारों ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है लेकिन आप कब करेंगे ऐलान?

सीएम गहलोत पर किए राठौड़ के वार पर संयम लोढा का पलटवार
सीएम गहलोत पर किए राठौड़ के वार पर संयम लोढा का पलटवार
Google search engine