सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पूछा-एक ही टीके की अलग-अलग कीमत कैसे?: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, कोरोना संकट पर केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, सोनिया ने कोरोना टीके की नई नीति का जताया विरोध, सरकार की नीति को मनमाना और भेदभावपूर्ण करार देते हुए बदलाव की मांग की, कोरोना टीके की नई नीति के जरिए केंद्र सरकार ने 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी से झाड़ दिया है पल्ला, सोनिया ने सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा टीके के अलग-अलग दाम तय करने पर उठाया सवाल और पूछा एक ही टीके की अलग-अलग कीमत कैसे हो सकती है? इस नीति से लोगों को अधिक कीमत देनी होगी और राज्य सरकारों को होगी भारी वित्तीय क्षति, कोरोना संकट में भी मुनाफाखोरी की इजाजत सरकार कैसे दे सकती है? कांग्रेस ने पहले ही इसकी मांग की है कि इस नीति का किया जाए पुनर्मूल्यांकन, 18 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगे, चाहे उनकी आर्थिक हालत कुछ भी हो. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
Google search engine