पात्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत को नहीं मिली राहत अदालत ने फिर बढ़ाई जेल की कस्टडी: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बढ़ी खबर, महाराष्ट्र के पात्रा चौल घोटाला मामले में आरोपित संजय राउत की मुश्किलें नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट का कोर्ट ने लिया आज संज्ञान, राउत के वकील ने कोर्ट को बताया- ‘उन्हें अभी तक चार्जशीट की नहीं मिली है कॉपी,’ इस पर कोर्ट ने कहा- ‘ED के अधिकारियों का क्या चल रहा है, जब तक आप लोग चार्जशीट नहीं देते तब तक के लिए संजय राउत की जेल कस्टडी और 14 दिनों के लिए बढ़ाई जाती है,’ बता दें कि ईडी ने संजय राउत को आवास पुनर्विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया था गिरफ्तार, शिवसेना नेता ने इस महीने की शुरुआत में विशेष अदालत में पीएमएलए से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए एक आवेदन किया था दाखिल, आवेदन में राउत ने कहा था कि उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के तहत दर्ज हुआ है मामला, उन्हें सत्ता पक्ष का विरोध करने पर किया गया है प्रताड़ित’

संजय राउत को नहीं मिली राहत
संजय राउत को नहीं मिली राहत

Leave a Reply