कर्नाटक विधानसभा में संघ पर छिड़ा ‘संग्राम’, स्पीकर बोले- आने वाले दिनों में सब कहेंगे हमारा RSS: कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा का विधानसभा में बड़ा बयान- एक दिन देश के सभी मुस्लिम और ईसाई खुद को जोड़ देंगे आरएसएस से’ इस बयान के बाद कांग्रेस विधायक केजे जॉर्ज के साथ ईश्वरप्पा की हो गई बहस, जॉर्ज ने किया सवाल- ‘आप कौन हैं जो ईसाई और मुसलमान आरएसएस कहेंगे? विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- ‘मैं कभी भी नहीं बनूंगा आरएसएस का हिस्सा और उसका नाम नहीं लूंगा’, विधायक जमीर अहमद खान ने स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े से कहा- ‘जैसा कि कांग्रेस सदस्य ने स्पष्ट किया कि वह किसी भावना को जोड़कर नहीं बोल रहे थे, तो आप (अध्यक्ष) उस कुर्सी पर बैठे ‘हमारा आरएसएस’ कह रहे हैं?, इस पर स्पीकर ने फिर कहा- “और क्या, हमारा आरएसएस नहीं है? हां… यह हमारा है आरएसएस, आरएसएस हमारा है… जमीर, मैं आपको एक बात बता रहा हूं, अगर आज नहीं तो भविष्य में किसी दिन हमारे देश में, यहां तक ​​कि आप भी कहना होगा- हमारा आरएसएस’, इसके तुरंत बाद, कुछ कांग्रेस विधायकों ने कहा- ‘वह दिन कभी नहीं आएगा’

कर्नाटक विधानसभा में संघ पर छिड़ा 'संग्राम'
कर्नाटक विधानसभा में संघ पर छिड़ा 'संग्राम'
Google search engine