यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और सूची, औराई से अंजना सरोज सहित देखें पूरी लिस्ट: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, मंगलवार देर शाम समाजवादी पार्टी ने जारी की आठ प्रत्याशियों की एक और सूची, जिसमें औराई से अंजना सरोज को पार्टी ने बनाया प्रत्याशी तो तुलसीपुर से मसूद आलम को उतारा मैदान में, इसी तरह उतरौला से हसीब हसन को तो बांसी से अमर सिंह चौधरी को बनाया प्रत्याशी, वहीं चौरी चौरा से बृजेश चंद्र लाल को तो हाटा से रणविजय सिंह उर्फ मोहन सिंह को दिया पार्टी ने टिकट, इसी तरह चकिया से जितेंद्र कुमार को तो ज्ञानपुर से डॉ विनोद कुमार बिंद को सपा ने उतारा मैदान में, सपा द्वारा जारी लिस्ट में कुशीनगर जिले की हाटा विधानसभा से युवा नेता पर लगाया पार्टी ने दांव, सपा प्रत्याशी रणविजय सिंह पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के हैं पुत्र और सपा युवजन सभा में भी रहे हैं काफी सक्रिय

img 20220208 wa0245
img 20220208 wa0245

Leave a Reply