सचिन पायलट का अलवर दौरा, जयपुर अलवर मार्ग पर कार्यकर्ताओं के आदर-सत्कार से पायलट हुए अभिभूत: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का अलवर दौरा, पायलट का आज फिर कार्यकर्ताओं में दिखा क्रेज, पायलट की जयपुर से अलवर यात्रा के दौरान पायलट का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, दौसा में विधायक मुरारीलाल मीणा, सिकंदरा चौराहे पर विधायक जी आर खटाना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया पायलट का भव्य स्वागत, सचिन पायलट ने ट्वीट कर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जताया आभार, पायलट ने ट्वीट कर लिखा ‘जयपुर-अलवर मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आदर-सत्कार से अभिभूत हूँ, आपके असीम स्नेह और विश्वास के लिए हृदय से आभार’, आपको बता दें की सचिन पायलट आज हैं अपने अलवर दौरे पर, सबसे पहले पायलट शहीद जवान शेर सिंह जाटव के गाँव समूची जाकर उन्हें देंगे श्रद्धांजलि, और वहीं से पायलट पड़ा बॉस शुइला कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा की पत्नी के निधन पर जताएंगे संवेदना
RELATED ARTICLES