7 दिन हो गए ना कोई कार्यवाही हुई और ना ही मुझ पर लगा मानहानि का केस, अयोध्या जमीन विवाद पर संजय सिंह: अयोधया जमीन विवाद के 7 दिन निकल जाने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही ना होने पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आया बड़ा बयान, कहा- इस खुलासे को हो गए हैं सात दिन, लेकिन न ही अबतक बेइमानों के खिलाफ जांच शुरू हुई है और न ही मुझपर मानहानि का मुकदमा हुआ है दर्ज’, संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा ‘ जब राम लला के मुख्या पुजारी एवं हनुमान गढ़ी के मुख्या पुजारी जांच की कर रहे हैं मांग, तो फिर क्यों बीजेपी इसे लेकर राजनीति करने का लगा रही है आरोप, इस पुरे मामले की होनी चाहिए फ़ास्ट ट्रैक सुनवाई, बीजेपी के लोगों द्वारा चंदा चोरी और ट्रस्ट के भ्रष्टाचार की वजह से प्रभु श्रीराम का मंदिर डेढ़ सालों से अयोध्या में नहीं बन पा रहा, अब ये प्रभु श्रीराम की ही कृपा है कि ये चंदा चोर हो रहे हैं बेनकाब’

screenshot (45)
screenshot (45)
Google search engine