राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज है दौसा जिले के दौरे पर, दौसा जिले के बांदीकुई में पायलट करेंगे अपने पिता स्व. राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण व किसान सभा को संबोधित, दौसा में पायलट ने पत्रकारों से की बातचीत, पायलट ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को बताया फ्लॉप, कहा- प्रदेश में फिर से होगी रिपीट होगी कांग्रेस सरकार, वहीं जी 20 को पायलट ने बताया अच्छा, कहा- प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष को भी करना चाहिये था आमंत्रित, इससे दुनिया में जाता देश के एकजुटता का संदेश, खरगे जी को बुलाते तो हमारी ओर शौभा बढ़ती, दुनिया देखती विश्व पटल के स्थल पर भारत एक है और एकजुटता की जिम्मेदारी थी केन्द्र सरकार की, वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पायलट ने कहा- राजस्थान में जहां भी हुए है अपराध, वहां हमने तुरंत की है कारवाई, आरोपियों को पकड़ा है