अजय माकन से मुलाकात के बाद जयपुर लौटे सचिन पायलट मिले समर्थक विधायकों से, सीएम गहलोत के साथ शामिल होने पहुंचे धरनास्थल: बहुप्रतीक्षित प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर पायलट ने आज सुबह अजय माकन से की लंबी मुलाकात, इसके बाद फ्लाइट से लौटे जयपुर पायलट सीधे पहले पहुंचे अपने सरकारी आवास, यहां पर विश्वेंद्र सिंह, जीआर खटाना, मुरारीलाल मीणा समेत समर्थक विधायकों से की मुलाकात, सम्भवतः नए साल की रामा-श्यामा ही रहा होगा इस मुलाकात का कारण, अब कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के धरने में शामिल होने पहुंचे शहीद स्मारक, कई दिनों बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ नजर आएंगे सचिन पायलट

Ashok Gehlot Sachin Pilot 620x400
Ashok Gehlot Sachin Pilot 620x400
Google search engine