‘सचिन पायलट ने किया एक और ट्वीट’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट ने किया परसराम मदेरणा को याद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व किसान नेता परसराम मदेरणा की जयंती की मौके पर पायलट ने मदेरणा को किया श्रद्धापूर्वक नमन, ट्वीट कर कहा- पूर्व पीसीसी चीफ एवं किसान नेता स्व. श्री परसराम मदेरणा जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ

Img 20200723 Wa0143
Img 20200723 Wa0143

Leave a Reply