जल्द बुलाया जाएगा विधानसभा सत्र, बहुमत हमारे पास है जीत हमारी होगी- सीएम अशोक गहलोत

जिन विधायकों को वहां बंधक बना रखा है, उनके फोन आ रहे हैं कि किस तरीके से हम यहां से बाहर निकले. वो लोग बाहर नहीं निकल नहीं पा रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि उनमें से कई विधायक जब यहां आएंगे तो हमारे साथ वोट करेंगे और उसके अलावा भी हमारे पास पूरी मेजोरिटी है- सीएम गहलोत

Wednesday Rajasthan Hindustan February Assembly Presents Assembly 317bba16 8b51 11ea Bfc8 A8b22bcdbb5c
Wednesday Rajasthan Hindustan February Assembly Presents Assembly 317bba16 8b51 11ea Bfc8 A8b22bcdbb5c

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान एक बार फिर पीएम मोदी व अमित शाह पर जमकर निशाना साधा तो आने वाले दिनों में विधानसभा सत्र बुलाने की बात भी कही. सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि बहुमत कांग्रेस के पास है. इसके साथ जो बागी विधायक गए है उनमें से भी कई लोग हमें वोट करेंगे जीत हमारी होगी. जीत सत्य की होगी. वहीं खरीद फरोख्त के वायरल आॅडियो को लेकर कहा कि चाहें तो अमेरिका या कहीं भी जांच करवालें हम तैयार हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा का सत्र बहुत जल्दी बुलाएंगे. बहुमत हमारे साथ है, पूरे कांग्रेस विधायक एकजुट है. जो लोग भटक गए है, जिन्होंने गलती की है वह लोग कोर्ट में गए हैं. सिर्फ 1 पॉइंट है की स्पीकर ने जो नोटिस उनको दिया है वह नोटिस सही दिया है कि नहीं दिया. विधायक दल की एक बैठक हमने सीएम हाउस में की और एक बैठक होटल में की. जो लोग चले गए थे वह वापस आ जाए इसलिए विधायक दल की बैठक की थी. बैठक में वो आए नहीं इसलिए मुख्य सचेतक ने स्पीकर के पास में शिकायत दर्ज करवाई कि इनकी मंशा अलग होने की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि जब यह मालूम चल जाए विधायक पार्टी से हटके जाना चाहता है. ऐसे में स्पीकर नोटिस देकर बातचीत करके, बयान लेकर फैसला कर सकता है.

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि सिर्फ एक पॉइंट है जिस पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही है. हमारे पास बहुमत है, हम एकजुट है तभी हम यहां बैठे हैं. बहुत जल्द सत्र भी बुला लेंगे. जिन विधायकों को वहां बंधक बना रखा है, उनके फोन आ रहे हैं कि किस तरीके से हम यहां से बाहर निकले. वो लोग बाहर नहीं निकल नहीं पा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि उनमें से कई विधायक जब यहां आएंगे तो हमारे साथ वोट करेंगे और उसके अलावा भी हमारे पास पूरी मेजोरिटी है. उसी मेजोरिटी के आधार पर हम विधानसभा में जाएंगे और बहुमत साबित करके दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन जीतेगा-कौन हारेगा अब होगा विधानसभा में ही तय, फ्लोर टेस्ट नहीं बल्कि सामान्य बिल होगा पेश

जोधपुर में कल बडे भाई अग्रसेन गहलोत पर हुई ईड़ी की कार्रवाई पर सीएम गहलोत ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की मोदी जी के राज में अमित शाह जी के इशारे पर जिस तरह से पिछले छह साल से कार्रवाई हो रही है सबको मालूम है. किस रूप में से एजेंसियां काम कर रही है यह कोई नई बात नहीं है. इन छापों से ना हम घबराने वाले हैं, ना हमारा मिशन रुकने वाला है. हम बीजेपी की नीति और उसके कार्यक्रम, सिद्धांत जो देश को बर्बाद करने वाले हैं. इसका मुकाबला रखने का दम खम आज भी कांग्रेस में है. जो लोग समझदार हैं चाहे वह बीजेपी के हो या किसी और पार्टी के हो वह भी जानते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत दल के रूप में देश में रहनी चाहिए. सरकारें आती है जाती रहेगी पर कांग्रेस की मजबूती देश की मजबूती है. यह सोच के साथ हम राजनीति कर रहे हैं.

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि मोदी जी अच्छे वक्ता हैं, एक सीमा तक आप जनता को प्रभावित कर सकते हो. ताली-थाली बजवा दी हो, बैंड बजवा दिया हो, मोमबत्ती लगवा दी हो, एक हद तक यह सब ठीक है. इसके बाद देश जानता है कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी में केंद्र व राज्य सरकारों को मिलकर मुकाबला करना चाहिए था, किया भी है. आगे भी करना चाहिए उससे हटकर बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सरकार गिरा दी. उससे पहले कर्नाटका में गिर चुकी थी. कोरोना के चलते इसकी रोकथाम में हम पूरी ताकत लगाए हुए थे उसी बीच आप सरकार गिराने के लिए हमारे कुछ साथियों को गुमराह करके ले गए. हॉर्स ट्रेंडिंग के माध्यम से सरकार को गिराने का प्रयास किया गया. जब लोगों के जीवन बचाने का संकट देश में हो, हजारों लोग देश में मर रहे हैं. ऐसे समय आप राजनीति करो, सरकार गिराओ, जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी मैंने इसलिए लिखी की लोकतंत्र है, संघीय ढांचा है. प्रधानमंत्री जी कल को यह नहीं कह दे कि मुझे जानकारी नहीं थी या मुझे अधूरी जानकारी मेरे लोगों द्वारा दी गई. कल को कभी मैं उनसे मुलाकात करूं तो मुझे यह नहीं कहें कि मुझे यह बात तो मालूम ही नहीं थी. इसलिए मैंने सारी बात लिखकर भेज दी. कल वह यह नहीं कहेंगे कि मुझे जानकारी मेरी पार्टी ने नहीं दी इसलिए यह सब कुछ हो गया. वह स्पष्ट करने के लिए मैंने पीएम मोदी को पत्र लिखा. रिकॉर्ड में लाने के लिए कल मैंने उस पत्र को जारी किया और प्रधानमंत्री जी को ट्वीट भी किया है.

यह भी पढ़ें: हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप झेल रहे गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ संजीवनी क्रेडिट सोसायटी केस में जांच के आदेश

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी और उनके लोग अब तो पकड़े गए हैं. ऑडियो टेप सही है. आॅडियो टेप की जांच के लिए अगर राजस्थान और दिल्ली में विश्वास नहीं है तो अमेरिका की एफएसएल जो सबसे अच्छी एजेंसी है. वहां भेजकर वॉइस टेस्ट करवा लेंगे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वॉइस टेस्ट क्यों नहीं दे रहे हैं. उनको आगे आकर अपना वॉइस टेस्ट करवाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री, विधायक उनकी वॉइस की पहचान सबकों होती है. हम लोग इतनी जगह स्पीच देते हैं. सभी को मालूम है कि आवाज उनकी ही है. यह बात दुनिया मानती है, प्रदेश मानता है. फिर भी बचाव करने के लिए आदमी यही कहता है कि मेरी आवाज नहीं थी. इसके बावजूद वो धमकी भी दे रहे हैं, मैं देख रहा हूं. सच्चाई की जीत होगी सत्यमेव जयते…सत्यमेव जयते…सत्यमेव जयते.

Leave a Reply