सचिन पायलट ने कभी नहीं किया हार का सामना, पहली बार मुख्यमंत्री के मामले मिली है असफलता- संयम: गहलोत समर्थित निर्दलीय विधायकों की जयपुर के होटल खासा कोठी में हुई बैठक, बैठक के बाद विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयम लोढ़ा ने कहा- सचिन पायलट भाग्यशाली हैं, राजेश पायलट के बेटे हैं, कांग्रेस ने उनको सब दिया, पायलट ने कभी हार का सामना नहीं किया, पहली बार मुख्यमंत्री के मामले में असफलता हाथ लगी है, धीरे-धीरे सीखेंगे सचिन पायलट, संयम लोढ़ा ने कहा- सोनिया गांधी अगर आदेश देंगी तो हम विधायक के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं, संयम लोढ़ा ने कहा- ये कर्नाटक, गोवा नहीं है, हमने पहले भी इनको धूल चटाई है, अशोक गहलोत के नेतृत्व में फिर धूल चटाएंगे, राजस्थान में उनको घुटने टेकने पड़े, तकनीकी रूप से हम निर्दलीय हैं, आचरण से आप समझ जाइये हम किसके साथ हैं,

सचिन पायलट ने कभी नहीं किया हार का सामना, पहली बार मुख्यमंत्री के मामले मिली है असफलता- संयम
सचिन पायलट ने कभी नहीं किया हार का सामना, पहली बार मुख्यमंत्री के मामले मिली है असफलता- संयम
Google search engine