सचिन पायलट जयपुर में, आवास पर मंत्रियों विधायकों से मुलाकातों का दौर जारी, चर्चाओं का बाजार गर्म: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन भरने के बाद सीएम की कुर्सी जाना तय, तो सूत्रों के अनुसार टोंक विधायक सचिन पायलट का मुख्यमंत्री बनना तय, इसी बीच कट्टर गहलोत समर्थक विधायकों एवं मंत्रियों का पायलट आवास पर मुलाकातों का दौर जारी, विधायक अमीन खान, खुशवीर सिंह जोजावर, परसराम मोरदिया, विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने की पायलट से उनके आवास पर मुलाकात, पायलट से मुलाकात के बाद बोले शर्मा- प्रदेश में सचिन पायलट का नहीं है कोई दूसरा विकल्प, राजस्थान में सरकार रिपीट करने के लिए पायलट को जिम्मेदारी देना जरूरी, वहीं तोड़ सकते हैं राजस्थान में एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस का ट्रेंड, तो जोजावर ने कहा- ‘गहलोत के बाद पायलट ही है मुख्यमंत्री के लिए सबसे काबिल व्यक्ति, इससे पहले शुक्रवार को कई निर्दलीय विधायकों एवं बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने सचिन पायलट से विधानसभा में अध्यक्ष सीपी जोशी के कक्ष में की थी मुलाकात

पायलट आवास पर मंत्रियों विधायकों का जमावड़ा
पायलट आवास पर मंत्रियों विधायकों का जमावड़ा

Leave a Reply