बाबूलाल नागर का यू टर्न, कभी पायलट तो कभी गहलोत के समर्थन में कर रहे हैं बयानबाजी: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की चर्चाओं के बीच सियासी बयानबाजी चरम पर, कल तक सचिन पायलट के समर्थन में बयान देने वाले मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने लिया यू टर्न, शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में बड़ा बयान देते हुए नागर ने कहा- ‘सीएम अशोक गहलोत को मिल रही है बड़ी जिम्मेदारी, देश के हर कांग्रेसी के लिए यह है गर्व की बात, अगर कांग्रेस की सरकार 5 साल चलानी है तो गहलोत को ही बने रहना चाहिए CM पद पर, यदि गहलोत अध्यक्ष बनने के बाद CM नही रहते हैं तो गहलोत की छत्रछाया व आशीर्वाद से चलनी चाहिए सरकार, ऐसा व्यक्ति गहलोत का स्थान ले, जिसको उनका आशीर्वाद व मिले सहयोग, अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर 5 साल सरकार चलना हो जाएगा मुश्किल,’ इससे पहले शुक्रवार नागर सचिन पायलट की काबिलियत और उनके पिता राजेश पायलट के साथ अपने संबंधों की दुहाई देते हुए आ रहे थे नजर

बाबूलाल नगर का यू टर्न
बाबूलाल नगर का यू टर्न

Leave a Reply