सचिन पायलट जयपुर में, मुलाकात करने पहुंच रहे मंत्री-विधायक, 19 अक्टूबर तक टला सियासी घमासान!: राजस्थान कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों की चुप्पी के बाद सीएम अशोक गहलोत के बयानों दे एक बार फिर गरमाया सियासी माहौल, इसी बीच 7 दिन के गैप के बाद सचिन पायलट लौटे दिल्ली से जयपुर, पायलट के लौटते ही मुलाकात करने पायलट के सरकारी आवास पहुंच रहे समर्थक विधायक और मंत्री, गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के अलावा अन्य समर्थक विधायकों ने की मुलाकात, बीती 25 सितंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक में भाग लेने सीएम आवास पहुंचे थे पायलट, लेकिन देर रात तक भी गहलोत समर्थक विधायकों की नाराजगी के चलते नहीं हो पाई थी विधायक दल की बैठक, ऐसे में अब हर किसी की निगाह पायलट के अगले कदम पर, वहीं सूत्रों की मानें तो 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा जिसमें राजस्थान से भी 400 पीसीसी मेंबर लेंगे भाग, ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने तक यानी 19 अक्टूबर तक राजस्थान में नहीं दिखाई देगी किसी तरीके की कोई बड़ी सियासी हलचल

img 20221003 wa0277
img 20221003 wa0277
Google search engine

Leave a Reply