Politalks.News/Haryana. सोमवार को चुनाव आयोग ने देश के 6 राज्यों की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. सोमवार को चुनाव आयोग ने सूचना जारी करते हुए बताया कि, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना की मुनूगोड़े, उत्तरप्रदेश की गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाएगा. इन सभी सातों सीटों के परिणाम 6 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे. ऐसे में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट को लेकर सियासत अपने चरम पर है. कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर सभी सियासी दल अब अपना अपना दावा ठोक रहे हैं. एक तरफ जहाँ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलवार है. वहीं बीजेपी की अभी तक उपचुनाव पर किसी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा समेत सात राज्यों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिक्ति को भरने के लिए आज उपचुनाव की घोषणा कर दी है. हरियाणा में आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 47 में उपचुनाव होगा. उपचुनाव की घोषणा होते ही तुरंत प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं राजनीतिक दलों की तरफ से सियासी बयानबाजी भी चरम पर पहुँच गई है. कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने बाद विधायक पद से इस्तीफे के कारण आदमपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में कुलदीप बिश्नोई की साख दांव पर है. क्योंकि इस सीट पर बिश्नोई परिवार का एकछत्र राज रहा है. वहीं विपक्ष कुलदीप एवं भाजपा पर हमलावर है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, ‘आदमपुर कांग्रेस का गढ़ है. विधानसभा चुनाव में BJP दूसरे नंबर पर आएगी. कुलदीप बिश्नोई हमेशा से ही पार्टी टिकट पर ही चुनाव जीते हैं. इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी. भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण किसान से लेकर आम जनता बेहद परेशान है. इसलिए आदमपुर की जनता उसे इस उपचुनाव में नकार देगी.’
यह भी पढ़े: बेरोजगारी पर विपक्ष को मिला गडकरी के बाद RSS नेता का साथ, गरीबी है दानव जैसी चुनौती- दत्तात्रेय
वहीं आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी और कुलदीप बिश्नोई पर तंज कसा है. आम आदमी पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई पर तंज कस्ते हुए लिखा कि ‘अब परमानेंट पूर्व विधायक बनने का समय आ गया है.’ यही नहीं आम आदमी पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई पर आदमपुर में आयोजित पार्टी की एक सभा में लोगों को ना आने की अपील करते हुए का वीडियो ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा कि, ‘कुलदीप के मारा आदमपुर वालों ने तमाचा. हाथ जोड़ कर मना कर रहे है कुलदीप आम आदमी पार्टी के प्रोग्राम में जाने से. भारी संख्या में पहुँच कर बालसमंद आदमपुर वालों ने दिखा दिया के इस बार वोट शिक्षा के नाम पर पड़ेगा.’
उपचुनाव की घोषणा के बाद से अन्य दलों की तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है लेकिन सूबे की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है. पार्टी नेताओं का कहना है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ त्रिपुरा में हैं. CM मनोहर लाल भी दुबई यात्रा पर गए हैं. पार्टी नेताओं ने ये भी कहा कि, ‘आदमपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी है और चुनाव में जीत दर्ज करेगी.’ विपक्षी दलों की तरफ से की जा रही टिप्पणियों पर खुद बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई की प्रतिक्रिया सामने आई है. कुलदीप बिश्नोई ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज देते हुए कहा कि, ‘उपचुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूँ. यदि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर में विकास करवाने का काम किया है तो वो स्वयं या अपने बेटे दीपेंद्र को उपचुनाव लड़कर दिखाएं.’
यह भी पढ़े: ‘डोटासरा खुद मनाने गए विधायकों को लेकिन उन्होंने किसी की नहीं मानी, ऐसा क्या भय था, इस पर हो रिसर्च’
वहीं कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. भव्य का कहना है कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. व्यक्तिगत रूप से मैं लोगों के बीच हमेशा रहता हूं. इस चुनाव में हम सभी दलों को हराकर जीत दर्ज करेंगे.’
बता दें चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषण कर दी है. 3 नवंबर इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा तो वहीं 6 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इन विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना की तारीख सात अक्टूबर है. नामांकन की तारीख 14 अक्टूबर है. 17 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की तारीख है. गौरतलब है कि इन विधानसभा उपचुनाव के अलावा इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं. जल्द ही चुनाव आयोग इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इन दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है.