‘सचिन पायलट खेमे के विधायकों का जबरदस्त ट्वीटर वॉर’ – राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर पायलट खेमें के विधायकों का शायराना अंदाज में ट्विटर वॉर लागातर जारी, विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने कहा- “हम समुंदर हैं हमें ख़ामोश रहने दो, ज़रा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे” इस पर पायलट खेमें के ही विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा- “झूठ पीठ-पीछे चीखता चिल्लाता है, सत्य मौन रहकर भी कौहराम मचाता है”

Img 20200724 Wa0115
Img 20200724 Wa0115
Google search engine