राजस्थान की सियासी महाभारत में पायलट खेमे ने शुरू किया ट्वीटर वॉर: विश्वेन्द्र सिंह और रामनिवास गावड़िया के बाद अब पायलट खेमे के लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने शायराना ट्वीट के जरिए निकाली अपनी भड़ास, कहा- “अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हूँ, वो मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं, वो कह रहा है के कुछ दिनों में मिटा के रख दूंगा नस्ल तेरी, है उसकी आदत डरा रहा है, मेरी फितरत डरा नहीं हूं”

Jobw Adb
Jobw Adb
Google search engine