राजस्थान: गहलोत सरकार पहुंची राजभवन, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- लोकतंत्र में गुंडागर्दी, लाठी गोली, नहीं चला सकते, कैबिनेट ने फैसला ले लिया है विधानसभा सत्र बुलाने का, राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाने से नहीं रोक सकते, जनता ने गहलोत सरकार को दिया है बहुमत, सत्र बुलाने से नहीं रोका जा सकता, चुनी हुई सरकारों को गिराने लग गए तो जनता नहीं करेगी माफ, लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है, सीएम गहलोत के पास है 102 विधायकों का समर्थन, विधानसभा सत्र बुलाएंगे तो सच्चाई आ जायेगी सामने, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, बीजेपी की खुल गई है पोल, सचिन पायलट और बीजेपी की खुल गई है पोल, लोकतंत्र का गला नहीं घुटने देंगे, राजस्थान की जनता है गहलोत सरकार के साथ

Par 5875979 835x547 M
Par 5875979 835x547 M
Google search engine