कांग्रेस के चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, सोलंकी के निजी आवास पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम पायलट, बताया जा रहा औपचारिक मुलाकात, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा भी रहीं मौजूद, ट्वीटर कर बोले सोलंकी- आज निजी आवास पर हम सब के अजीज पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पधारे, पायलट साहब का बहुत बहुत धन्यवाद