बिहार दौरे पर पहुंचे सचिन पायलट, सत्ताधारी एनडीए सरकार पर साधा तीखा निशाना, बोले पायलट- हवा हमारी तरफ चल रही, भारी बहुमत के साथ बनेगी हमारी सरकार, बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया मानसिक दिवालियापन, पायलट ने कहा— मुझे आश्चर्य हुआ जब भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम COVID19 की वैक्सीन मुफ़्त देंगे, जानलेवा महामारी की वैक्सीन मुफ़्त में देने को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना एक मानसिक दिवालियापन को करता है प्रदर्शित, रोजगार का भी किया जिक्र, कहा— आरजेडी ने कहा कि हम 10 लाख रोज़गार देंगे, तीन दिन तक खूब मजाक उड़ाया और चौथे दिन कहा कि हम 19 लाख रोज़गार देंगे, बिहार चुनाव में राजद और कांग्रेस तय कर रही एजेंडा लेकिन मजबूरन भाजपा और जेडीयू को देना पड़ रहा जवाब

Sachin Pilot In Bihar
Sachin Pilot In Bihar

Leave a Reply