किसान विरोधी बिल को लेकर सचिन पायलट ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना: पायलट ने कहा- केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल व सांसदों के निष्कासन के विरुद्ध कांग्रेस सांसदों ने संसद में दिया रात्रिकालीन धरना, इस बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का प्रावधान न होना यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार अन्नदाताओं के अधिकारों का तानाशाही रवैए से कर रही है दमन, इस किसान विरोधी बिल के माध्यम से भाजपा की यह सूटबूट वाली सरकार निजी कम्पनी एवं संस्थानों को लाभ पहुंचा कर, अन्नदाताओं को करना चाहती है उनके अधीन, परंतु कांग्रेस पार्टी किसानों की ढाल बन कर उनके अधिकारों की रक्षा के लिए करती रहेगी आवाज़ बुलंद