राजस्थान के सभी 25 सांसदों की गांवों में एंट्री हुई बैन! – गहलोत सरकार से की बिल के बहिष्कार की मांग: संसद से पारित हुए कृषि सम्बंधित बिलों का विरोध हुआ तेज, राजस्थान में किसानों के एक तबके ने किया एलान, बिल का समर्थन करने वाले प्रदेश के सभी 25 सांसदों को गाँवों में प्रवेश नहीं देने के लिए अभियान चलाने का एलान, किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा- ‘किसान विरोधी कृषि बिलों का संसद से पारित होना है दुर्भाग्यपूर्ण, किसानों ने तय किया है कि वे किसान विरोधी इस अध्यादेश के ख़िलाफ़ करेंगे संघर्ष, प्रदेश के जिन 25 सांसदों ने किसान विरोधी बिल का किया है समर्थन, उनका सार्वजनिक रूप से किया जाएगा बहिष्कार, उन्हें गांवों में घुसने नहीं देने का चलाया जाएगा अभियान,’ गुर्जर ने गहलोत सरकार से की केंद्र के किसान विरोधी बिल का बहिष्कार करने की मांग, कहा- जिस तरह से गहलोत सरकार ने सीएए और एनआरसी कानून का विरोध कर प्रदेश में नहीं होने दिया था लागू, ठीक उसी तर्ज़ पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इन अध्याधेशों के खिलाफ भी संकल्प कराएं पारित’

Ashok Gehlot (4)
Ashok Gehlot (4)

Leave a Reply