36 कौम के नेता हैं सचिन, पायलट के नेतृत्व में गुर्जर-मीणा समाज ने दिया एकजुटता का परिचय- मुरारी मीणा: प्रदेश में सीएम गहलोत और सचिन पायलट समर्थकों के बीच सियासी बयानबाजी जारी, गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के बयान पर पायलट समर्थक विधायक मुरारी मीणा ने किया जोरदार पलटवार, मुरारी मीणा ने कहा- ‘गुर्जर और मीना समाज के बीच सदियों से ही सम्बंध रहे हैं अच्छे और दोस्ताना, कुछ राजनीतिक साजिशो की वजह से इनमे आ गई थीं दूरियां, लेकिन 2018 विधानसभा चुनावों में सचिन पायलट के नेतृत्व में दोनों समाजों ने एकजुटता का दिया परिचय, जो कायम रहेगा हमेशा,’ मुरारी मीणा ने आगे कहा- ‘गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना जी द्वारा दिये गए बयान की मैं करता हूं घोर निंदा, और कहना चाहता हूं कि पायलट साहब एक जाति के नही बल्कि 36 कौम के हैं नेता, पायलट साहब ने प्रदेश अध्यक्ष रहते सभी समाजों को जोड़ा, 2018 के विधानसभा चुनावों में विशेषकर गुर्जर और मीना समाज ने तो पायलट साहब के नेतृत्व में एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को दिया था वोट, रामकेश जी का इन राजनीतिक परिस्थितियों में पायलट साहब के खिलाफ ऐसा बयान देना है बहुत ही निंदनीय

1624418012728
1624418012728
Google search engine