रूस के यूक्रेन पर हमले से बढ़ी चिंता, एम्बेसी ने छात्रों को दिए बचाव के निर्देश, CM गहलोत ने जताई उम्मीद: रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य टकराव ने अब लिया युद्ध का रूप, जिसके चलते रूस ने यूक्रेन पर आज तड़के कर दिया है हमला, इससे वहां अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्र फंस गए, इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट- ‘रूस एवं यूक्रेन के बीच सैन्य टकराव के कारण बने हालात हैं चिंताजनक, सैकड़ों राजस्थानियों समेत हजारों भारतीय इस हालात में फंसे हैं यूक्रेन में, जिनमें अधिकांश विद्यार्थी हैं, मैं आशा करता हूं कि भारतीय दूतावास हंगरी व पोलैंड के वैकल्पिक रास्तों से भारतीयों को निकालने में होगी कामयाब, इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भी हजारों भारतीयों को एयरलिफ्ट कर लाया गया था भारत, उम्मीद है कि यूक्रेन से भी इसी तरह सब भारतीयों की होगी सुरक्षित वापसी,’ वहीं यूक्रेन में फंसे छात्रों का कहना है कि इंडियन एम्बेसी में नहीं हो रहे हैं फोन रिसीव, जिससे उन्हें नहीं मिल पा रही है मदद, हालांकि दोपहर तक एम्बेसी ने करीब 150 छात्रों को किया है रेस्क्यू,जो छात्र रेस्क्यू नहीं हो पाए हैं, वे छिपे हैं अपने हॉस्टल और घरों में, वहीं एम्बेसी ने भी भारतीय स्टूडेंट को फ्लैट से निकलने काे भी कर दिया है मना, कहा गया है कि 6 दिन तक वे जहां, जैसे हैं, उसी हालत में रहें, यहां तक कि एम्बेसी ने एटीएम तक जाने से भी रोका है छात्रों को, क्योंकि उनके साथ हो सकती है लूट की घटना