नवाब की गिरफ्तारी के बाद अब शिवसेना के बड़े नेता के यहां IT की रेड, सोमैया ने लगाया था आरोप: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की ED द्वारा गिरफ्तारी के बाद सेंट्रल एजेंसीज का एक और बड़ा एक्शन, मुंबई में शिवसेना के बड़े नेता और भायखला सीट से विधायक यामानी जाधव के पति यशवंत जाधव के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने मारी रेड, छापेमारी की कार्रवाई अलसुबह 7 बजे से है जारी, जाधव के घर के बाहर भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान हैं तैनात, जाधव बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की स्थायी समिति के हैं अध्यक्ष, जाधव के मुंबई के भायखला और मजगांव इलाके के घर पर आईटी ने मारी रेड, कुछ दिन पहले यशवंत जाधव और मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने लगाया था आरोप, सोमैया ने आरोप लगाया था कि जाधव ने कोविड संक्रमण काल के दौरान अपने और अपने रिश्तेदारों के खातों में 15 करोड़ रुपये किए थे डायवर्ट, सोमैया ने मंत्री आदित्य ठाकरे पर मेयर की कंपनी को ठेका देने का भी लगाया है आरोप

शिवसेना के बड़े नेता के घर IT की रेड
शिवसेना के बड़े नेता के घर IT की रेड

Leave a Reply