रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना ने मचाई दुनिया में तबाही, G20 से है दुनिया को उम्मीदें- पीएम मोदी

G20 समिट में बोले मोदी
G20 समिट में बोले मोदी

Breaking News: इंडोनेशिया के बाली में आज से शुरू हुआ जी20 शिखर सम्मेलन, सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विशेष रूप से रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एवं कोरोना सहित अन्य मुद्दों पर रखे अपने विचार, कहा- ‘मैंने बार-बार कहा है कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का खोजना होगा रास्ता, पिछली शताब्दी में द्वितीय विश्व युद्ध ने दुनिया में बरपाया है कहर, उसके बाद शांति का मार्ग अपनाने का किया गया प्रयास, अब हमारी बारी है, कोविड के बाद के समय के लिए एक नई विश्व व्यवस्था बनाने का दायित्व है हमारे कंधों पर, आज की खाद की कमी है कल का खाद्य संकट, जिसका समाधान नहीं होगा दुनिया के पास, हमें खाद और खाद्यान्न दोनों की आपूर्ति श्रृंखला को स्थिर और सुनिश्चित बनाए रखने के लिए करना चाहिए आपसी समझौता’

Google search engine